80 kmpl के माइलेज साथ लॉन्च हुई Hero Splendor plus 135 i3S बाइक, फीचर्स में हुए बदलाव। यदि आप भी अपने लिए कम कीमत की बाइक खोज रहे हैं तो आपको Hero की तरफ से Hero Splendor 135 i3S Bike बहुत कम कीमत पर मिलने वाली है। इस बाइक में 80 Kmpl के माइलेज के साथ धांशु फीचर्स और दमदार इंजन मिलने वाला है तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं। Hero Splendor Plus की इस बाइक के बारे में।
Hero Splendor plus135 i3S बाइक फीचर्स
यदि आप हीरो की splendor Plus 135 I3S बाइक को खरीदते हैं तो आपको इसमें digital instrument cluster,digital trip meter, digital odometer,cruise control, bluetooth connectivity, USB पोर्ट के साथ सभी स्टैंडर फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। वहीं इसमें पहले के मुकावाले फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक सिस्टम देखने को मिलता है।
Hero Splendor plus 135 i3S बाइक इंजन
Hero Splendor 135 i3S बाइक में दमदार 97.2cc का Single Cylinder, 4 Stroke Air cooled इंजन मिल जाता है जो 8.02 bhp की पॉवर और 8.05 Nm टोर्क जनरेट करता है। बाइक में 80.6kmpl का माइलेज और 9.8 liter की fuel tank capacity मिलती है।
Hero Splendor plus 135 i3S बाइक कीमत
बात करें इस बाइक की कीमत की तो इसमें LED light नहीं दी गई है। उसके स्थान पर हेलोजन light दी गई है। जिसका कारण इसकी कीमत है। Hero Splendor 135 i3S Price के बारे में बताये तो इसे आप 80 हजार की Ex-Showroom कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसकी On Road price की बात करें लगभग 1.05 लाख रुपये तक जाती है।