Hero ने अपनी बाइक Hero Mavrick 440 को मार्केट लाकर धूम मचाने का किया फैसला इस बाइक को हार्ले डेविसन बाइक से प्रेरित होकर डिज़ाइन किया गया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत लगभग 1,99,000 तक हो सकती है। इस बाइक के फीचर्स है बेहद खास जो इसे और भी ज्यादा मार्केटिंग बना देती है।
Hero Mavrick 440 बाइक का प्रीमियम लुक
यह बाइक new retro designing वाली macine है और इसमें Classic Elements भी है जिसे इसे हम New Retro नाम दे सकते हैं। इसके अंदर आपको तीन वेरिएंट्स मिल जाएंगे। यह बाइक आपको स्पोक व्हील्स और एलो व्हील्स के साथ देखने को मिलेगी। इस बाइक में आपको फ्रंट में LED लाइट मिलती है राउंड पैटर्न के साथ जिसमें प्रोजेक्टर लाइट भी देखने को मिलती है। इसके इंडिकेटर के अंदर हीरो का लोगो भी दिया गया है। इस बाइक में MRF के टायर देखने को मिलते हैं।
Launch हुआ बुलेट का बाप Hero Mavrick 440 जाने इसकी कीमत , फीचर्स और इंजन के बारे में….
Hero Mavrick 440 बाइक की कीमत
इस bike की कीमत अभी बताई नहीं गई है लेकिन फिर भी जैसा की इस बाइक के Features और Design को देखते हुए। इस बाइक की बेस प्राइस 2 लाख से लेकर एक्स-शोरूम प्राइस 2,40,000 तक हो सकती है।
Hero Mavrick 440 Bike फीचर्स हैं बेहद खास
बाइक के फ्रंट में काफी बड़ी 320 mm की disc break दी गई है ड्यूल चैनल ABS की बेचिंग देखने को मिलती है इस बाइक में आपको feul टैंक 13.5 लीटर की कैपेसिटी मिल जाती है। काफी छोटी साइज का इंस्टूमेंट देखने को मिलता है इसके मीटर के अंदर आपको फ़ोन की बैटरी और नेविगेशन का फीचर्स भी देखने को मिलता है जो किसी बाइक में नहीं आता है। USB पोर्ट भी देखने को मिलता है इ-सिम फीचर्स भी मिल जाता है। जो आपकी बाइक की लास्ट लोकेशन भेजती है। बाइक का वेट 191 kg है। इसके अंदर ट्विन सेप सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। दोनों टायरों में 17 in के एलो व्हेल्स देखने को मिलते हैं इसके टायर पर नंबर भी देखने को मिलते हैं जो आपको टायर की लाइफ इंडिकेट करते हैं।
Hero Mavrick 440 बाइक का इंजन
हीरो ने इस बाइक के इंजन तो टॉर्क-एक्स नाम दिया है बात करें इंजन की तो इसमें 440 cc का एयर कोल्ड प्लस आयल इंजन दिया गया है प्यानो ब्लैक कलर की फिनिशिंग देखने को मिलती है।
इंजन के Specification
यह बाइक Single Cylinders के साथ आती है इसकी मैक्स पावर 27.36 PS @ 6000 rpm है। मैक्स टॉर्क 36 Nm @ 4000 rpm है। इसमें दोनों ब्रेक डिस्क देखने को मिलते हैं 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलते हैं।
Hero Mavrick 440 बाइक का माइलेज
बात करें इस बाइक के माइलेज की तो अभी इसके बारे में कोई भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता लेकिन जैसे ही इस बाइक को लांच किया जायगा। तो हमारे द्वारा आपको इसकी जानकारी दे दी जायगी।
Hero Mavrick 440 Colours
इस बाइक में आपको 5 डिफरेंट कलर्स मिल जाते है जिसमें पैंटोम ब्लैक , फीयरलेस रेड, आर्कटिक वाइट, सेलेस्टियल ब्लू , एनिग्मा ब्लैक मिलते हैं।
1. Hero Mavrick 440 Launch in India ?
Ans. Coming soon