झक्कास look के साथ आया Hero Destini 125 Scooter, डिजाइन में हुए बदलाव से स्कूटर काफी ज्यादा स्लिप और आधुनिक नजर आता है स्कूटर में साइड पैनल से काफी कुछ चेंज देखने को मिला है जो हीरो की तरफ से एक खास बदलाव माना जा सकता है। Hero Destini 125 Scooter में अच्छा माइलेज भी देखने को मिलने वाला है।
Hero Destini 125 Scooter डिजाइन
हिंदुस्तानी 125 स्कूटर की डिजाइन की बात करें तो इसकी पेटेंट इमेज से पता चलता है कि साइड पेनल को पूरी तरह से नया रूप दिया गया। जो इसे एक नया Look प्रदान करता है। इसके अलावा स्कूटर में एक छोटा कब हॉल दिया गया है जो न केवल इसे आधुनिक बनाता है बल्कि इसे प्रैक्टिकल टच भी प्रदान करता है।
Hero Destini 125 Scooter फीचर्स
नए हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर में आधुनिक फीचर्स मिलने वाले हैं। जैसे इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, LED Split Tail Light, एलईडी इंडिकेटर के साथ इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
Hero Destini 125 Scooter इंजन
बात करें हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर के इंजन की तो इसमें 125 सीसी का single cylinder ईयर कूल्ड इंजन मिलने वाला है। जो 9bhp की पावर और 10.4Nm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके लोक के साथ इसमें शानदार माइलेज भी देखने को मिलने वाला है।
बात करें इसके sefti ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की तो इसमें Combi ब्रेकिंग सिस्टम या Disc Brake का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है।
Hero Destini 125 Scooter कीमत और लॉन्च Date
आपको बता दें कि हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर पहले से मौजूद मॉडल से 5 से 7000 रुपए महंगा होने वाला है। क्योंकि इसके लग्जरी फीचर्स और शानदार Look के कारण इसकी कीमत में बढ़ोतरी की जा सकती है।
Hero Destini 125 Scooter को साल के अंत या 2025 के शुरुआत में Launch किया जा सकता है। झक्कास look के साथ आया Hero Destini 125 Scooter, डिजाइन में हुए बदलाव
READ MORE: Hero Glamour 125 Bike : धांसू टेक्नोलॉजी और शानदार फीचर्स के साथ 70 kmpl का माइलेज