GWM Tank 300 4×4 SUV : भारत में Mahindra अपनी Mahindra Thar 5 Door को लाके किसी बड़े धमाके की तैयारी कर रहा है वहीं GWM Tank 300 ऑलरेडी मौजूद है जो Mahindra था को टक्कर देने वाली है। इस गाड़ी को खरीदने के बाद आपको 5 door Thar के लिए पछताना नहीं बड़ेगा क्योंकि यह बिल्कुल Thar के फीचर्स से मिलती जुलती फॉर व्हीलर है। Thar 5 Door की लंबाई 4.3 मीटर बताई जा रही है और इसकी लंबाई 4.7 मीटर है लेकिन दोनों का ग्राउंड क्लीयर नेस 226mm है, तो काफी अच्छा मुकाबला होने वाला है इन दो गाड़ियों के बीच में। तो चलिए और क्या है खास इस गाड़ी में जानते हैं।
GWM Tank 300 कार के फीचर्स
इस गाड़ी में आपको सब कुछ मिलने वाला है बिल्कुल भी फीचर्स लेस नहीं होने वाली है ये गाड़ी इसमें आपको LED हेड लैंप, LED फॉग लैंप, पार्किंग सेंसर, अडास फीचर्स,
360° कैमरा, 12 इंच की इंफोटेनमेंट बड़ी सी डिजिटल टच स्क्रीन, प्रीमियम Ac बैंड, USB पोर्ट, बायर लेस चार्जिंग ऑपशन, ब्लूटूथ कनेक्विटी, एंड्रॉयड मोबाइल कनेक्विटी,17 इंच के अलॉय व्हील्स,350 लीटर का बूट स्पेस, 1.6 kWh की बैटरी, हैहैड्रोलिक जैक भी मिल जाते हैं।
GWM Tank 300 Car Dimension
बात करें इस गाड़ी के Dimension जी तो इसमें 4760mm लंबाई, 1930mm चौडाई, 1930mm ऊँचाई, 2750mm व्हील्स बेस, 224mm का Ground Clearance, 75 लीटर का फ़्यूल टैंक मिल जाता है।
GWM Tank 300 का पॉवर इंजन
Tank 300 Thar को टक्कर देने वाली तो बात आती है इसे इंजन के बारे में जान लेने की तो 2000cc का टर्बो 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल मिल जाता है जो 244bhp की पॉवर हाईब्रिड मोड में और 380Nm का टोर्क बनाता है और इसकी जो नीचे मोटर मिल रही है बो 106bhp की पॉवर और 268 Nm का टोर्क जनरेट करती है। 4×4 टायर पॉवर मिल जाती है।
GWM Tank 300 Car की कीमत
इस कार में दो वेरिएंट आते है इसके बेस वेरिएंट की कीमत Rs 35-40 Lakh और टॉप वेरिएंट की कीमत Rs 40-42 Lakh हो सकती है क्योंकि इसके टॉप वेरिएंट में आपको सन रूफ देखने को मिलता है जो बेस वेरिएंट में नहीं आता है।