
EPFO के बदले अपने नियम जैसा कि आपको पता है प्रोविडेंड फंड का पैसा जमा होने के बाद इसको निकालने में काफी परेशानी होती है। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने नए नियम और कुछ सहायता पूर्ण फैसले लेते हुए PF Passbook का पैसा सीधे ATM से निकलने की प्रक्रिया तैयार की है। जिससे आप अपने पीएफ अकाउंट का पूरा पैसा बिना किसी परेशानी और बिना फॉर्म भरे ही निकाल सकेंगे तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं…
PF ATM News
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा कुछ बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है ऐसा बताया जा रहा है कि EPFO कंपनी द्वारा एटीएम को लेकर कुछ प्रस्ताव चल रहे हैं जिसमें बताया जा रहा है कि अब आपको पीएफ निकलवाने के लिए एटीएम दिया जाएगा जिससे आपको पीएफ निकालने में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वहीं पैसे निकालने की लिमिट रखी जाएगी साथ में यदि आप पीएफ अकाउंट में ज्यादा पेंशन पाना चाहते हैं तो आपकी पेंशन का 12% हिस्सा इसमें जमा होता था जिसकी लिमिट को भी हटाया जाएगा। जिससे आप अपनी बचत का ज्यादा पैसा जमा कर सकें। आपको बता दें कि इस निर्णय को 2025 तक लागू करने की उम्मीद जताई जा रही है।
PF क्या है? EPFO के नियम क्या कहते हैं?
EPFO पीएफ एक प्रकार का मनी सेविंग बैंक है चाहे आप सरकारी नौकरी करते हो या प्राइवेट जॉब आपका PF Account अनिवार्य है पीएफ खाते में धनराशि एकत्रित होने के साथ पेंशन भी दी जाती है इसमें कुल एंप्लॉय सैलरी का 12% अमाउंट जमा किया जाता है जिसमें रकम का 8.33% हिस्सा फंड में और बाकी 3.67% हिस्सा PF में जमा किया जाता है।
EPFO Full Form (Employee Provident Fund Organisation) इसकी शुरुआत 16 नम्बर 1995 को ही
EPFO के नियम :- यदि आपकी बेसिक सैलरी ₹15000 या इससे कम है तो आप कर्मचारी पेंशन स्कीम यानी ईपीएस के हकदार होंगे। जैसे यदि आपकी सेलरी ₹15000 रुपये है तो इसका 8.33% यानी 1250 रुपये पेंशन में जमा होगा। यदि आपकी सेलरी ₹30000 रुपये है तब भी EPFO नियमनुसार इतनी ही धनराशि जमा होगी।
PF कैसे निकालें?
PF Withdrawal की प्रिकिया फिलहाल में बहुत लंबी होती है। इसमें आपको अपना pf check करने और pf online करने के लिए EPFO Portal पर जाना होता है जहां आपको अपने pf member login पर क्लिक कर फॉर्म भरना होता है। इसमें आपको pf claim में 3-5 दिन का समय लग सकता है।
Telegram Group | Join Now |
Home Page | Click Here |
Whats Apps | Click Here |
New Phone Launch India | Click Here |