class="post-template-default single single-post postid-1235 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive postx-page right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-left dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा क्वॉलिटी के साथ CMF PHONE 1 सैमसंग का बाजार बंद कर देगा Nothing का नया स्मार्टफोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CMF PHONE 1: हैलो दोस्तों यदि आप एक शानदार फोन की खोज में हैं तो आपको आज 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 50MP कैमरा और अमोलिड फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी कीमत भी बहुत कम रखी गई है।

Nothing की ओर से CMF Phone 1 का 5G स्मार्टफोन को 12 जुलाई के दिन लॉन्च किया गया है जो अब फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 का शानदार प्रोसेसर 6GB/128GB की स्टोरेज के साथ हाई सेटिंग पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

CMF Phone 1 Smartphone Specification (स्पेसिफिकेशन)

इन्हें भी पढ़े: Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन के आगे DSLR कैमरा फैल, जाने इसकी कीमत और फीचर्स

CMF Phone 1 DISPLAY (डिस्प्ले)

1080×2400 पिक्सल की 6.67 इंच (16.94cm) की सुपर अमोलिड डिस्प्ले आती है। 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 85% स्क्रीन टू बॉडी रेसीओ, HDR+ का सपोर्ट भी आता है। डिस्प्ले में पतली बेज़ल्स चिन्ह के साथ स्क्रीन के मध्य में पंचहोल सेल्फी कैमरा मिलता है।

CMF Phone 1 Processor (प्रोसेसर)

एंड्रॉइड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Nothing OS UI मिलता है। वहीं 4 नैनो मीटर और 64 बिट आर्किटेक्चर चिपसेट पर बना MediaTek Dimensity 7300 वाला दमदार प्रोसेसर आ जाता है। इसमें Mali-G615 MC2 ग्राफिक और 6GB LPDDR4X रैम टाइप भी मौजूद है। CMF Phone 1 Antutu Score की बात करें तो 6,42,187 तक आ जाता है।

CMF Phone 1 Camera (कैमरा)

फोन के रियर में 10x डिजिटल जूम वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, और 2MP का सेकेंडरी कैमरा LED फ्लैश देखने को मिलता है। सामने की तरफ 16 MP का सेल्फी कैमरा जो 30fps पर फोटो वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम में है।

CMF Phone 1 Battery (बैटरी)

नथिंग के इस फोन में लिथिएम आयन वाली 5000mAh की बैटरी और चार्ज करने के लिए 33W का सुपर फास्ट चार्जर मिल जाता है। रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलता है। फोन को 50% चार्ज होने में 20 मिनिट और 20-100% चार्ज होने में 1 घंटा 3 मिनिट का समय लगता है।

CMF Phone 1 Colour

स्मार्टफोन में आपको चार ला कलर ओपशन देखने को मिलते हैं। ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज, लाइट ग्रीन जिसमें मेरा पसंदीदा कलर ब्लैक है। आप अपना कॉमेंट में बात सकते हैं।

CMF Phone 1 Storage (स्टोरेज)

यदि बात की जाए फोन की स्टोरेज की तो इसमें 6GB रैम व 128 GB स्टोरेज के साथ 2TB एक्सपेंडेबेल मेमोरी UFS 2.2 आ जाती है।

CMF Phone 1 Network & Connectivity फीचर्स

नथिंग फोन पहले से ही कनेक्विटी फीचर्स में आगे रहा है। यदि इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल सिम स्लॉट, 5G, 4G+, वाई-फाई, ब्लूटूथ, USB सी पोर्ट जैसे सारे फीचर्स मिल जाते हैं। 8mm की थिकनेस 197 ग्राम वजन के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी आ जाता है।

CMF Phone 1 Price in India

CMF फोन 1 स्मार्टफोन फोन को कीमत की बात करें तो यह फोन दो वेरिएंट 6/128GB और 8/128जब में आता है जिसकी कीमत 6/128GB वेरिएंट 15,999 रुपये और 8/128GB वेरिएंट 17,999 रुपये है । यदि आप इसके offer के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कर फ्लिपकार्ट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment