
Brisk Origin EV : इलेक्ट्रिक स्कूटर क्षेत्र में एक और नई उपलब्धि के साथ Brisk Origin इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया गया है जिसमें आपको 200 किलोमीटर की रेंज के साथ कंपनी द्वारा स्वयं की बनाई हुई बैटरी दी जा रही है जिसकी वारंटी भी 3 साल रखी गई है इस new launch electric scooter के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Brisk Origin Ev डिजाइन
इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फुल डिजिटल मीटर कंट्रोल के साथ एलइडी लाइट सेटअप दिया गया है स्कूटर काफी प्रीमियम दिखाई देता है क्योंकि इसमें काफी अच्छी ग्राफिक्स के साथ ब्लैक कलर के ग्रेप हैंडल का मिश्रण नजर आता है।
Brisk Origin Ev बैटरी
बात करें बेसिक ओरिजिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की पावर बैटरी की जैसे कंपनी ने स्वयं निर्मित किया है कंपनी का दावा है कि इस बैटरी को वारंटी टाइम में खराब होने पर फिर से सर्विस किया जाएगा।
कंपनी का दावा है कि स्कूटर में आपको 200 किलोमीटर की लंबी रेंज दी जाएगी वहीं स्कूटर में 4.5 kW की बैटरी भी मौजूद है जो 6.5ps की पावर और 27 नैनोमीटर का टोर्क जनरेट करता है स्कूटर की टॉप स्पीड 94 किलोमीटर/घंटा है।
Brisk Origin Ev फीचर्स
Basic origin electric scooter मैं शानदार डिजाइन के साथ शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं स्कूटर में सेवन इंच की डिजिटल टच स्क्रीन दी गई है जिसमें जरूरत की सभी सुविधायाऐं मौजूद है। LED headlight, Smart connectivity, bluetooth, नेविगेशन, सुरक्षा फीचर्स भी मौजूद है।
Brisk Origin Ev कीमत
New launch electric scooter प्राइस रेंज की बात करें तो बेसिक ओरिजिन इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹1.39 लाख रुपये में बिना चार्जर के आता है। लेकिन यदि आप चार्जर लेते हैं। तो या स्कूटर आपको ₹1.55 लाख रुपये के लगभग मिल जाता है।
Telegram Group | Join Now |
Home Page | Click Here |
Whats Apps | Click Here |
New Phone Launch India | Click Here |