Bajaj Pulsar N160 : बजाज कंपनी टू व्हीलर सिग्मेंट की प्रिसिद्ध कंपनी में से एक बाइक निर्माता कंपनी है। इसकी तरफ से न्यू बजाज पल्सर N160 बाइक अपडेट मॉडल के साथ लॉन्च होकर आई है। इसमें शानदार लुक के साथ दमदार इंजन और अच्छा माइलेज देखने को मिल जाता है।
यदि आप भी अपने लिए कम बजट में अच्छा माइलेज और शानदार फीचर्स वाली स्टैंडर्ड बाइक खोज रहे हैं तो आपको New Pulsar N160 Bike 2024 एक अच्छा विकल्प हो सकता है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं। Bajaj Pulsar N160 बाइक New Model हुआ लॉन्च, जाने अपडेट फीचर्स और कीमत
Bajaj Pulsar N160 बाइक इंजन
बजाज पल्सर एन 160 में दमदार पॉवर वाला 164 cc का Single Cylinder 4 Stroke Air और Oil Cooled इंजन मिल जाता है जो 16.65bhp की पॉवर और 14.65Nm का टोर्क जनरेट करता है। बाइक को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जो बाइक को अच्छी पॉवर प्रदान करने के लिए सक्षम है।
Bajaj Pulsar N160 बाइक फीचर्स
यदि बाइक के आधुनिक फीचर्स की बात की जाए तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडो मीटर, Bluetooth Connectivity, turn by turn navigation, हज़र्ड बटन, USB पोर्ट, फ़्यूल इंडिकेटर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी इंडिकेटर देखने को मिलते हैं।
वहीं फ्रंट और रियर में डुअल चैनल ABS के साथ Disk Brake और फ्रंट में USD फोर्क डुअल सस्पेंसन एवं रियर में मोनो सस्पेंसन देखने को मिलता है।
Bajaj Pulsar N160 बाइक माइलेज
Bajaj Pulsar का इस बाइक में दमदार इंजन के साथ सिटी 42-45 kmpl का माइलेज और हाईवे पर 50 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है। बाइक में 14 लीटर की बड़ी फ़्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।
Bajaj Pulsar N160 बाइक कीमत
New Bajaj Pulsar N160 model 2024 बाइक की कीमत के बारे में बताये तो आपको यह बाइक ऑन रोड 1.70 लाख रुपये के लगभग आ जाती है। वहीं इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये के लगभग है। Bajaj Pulsar N160 बाइक New Model हुआ लॉन्च, जाने अपडेट फीचर्स और कीमत।