class="post-template-default single single-post postid-382 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive postx-page right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-left dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

यदि आप 2024 में Bajaj Pulsar N 160 को खरीदना चाहते हैं तो जान लीजिये 2024 के में किये गए अपडेट और इसके ललनटोप फीचर्स और इंजन के बारे में

Bajaj Pulsar N 160
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपका सपना धाकड़ बाइक Bajaj Pulsar N 160 और Bajaj Pulsar NS 200 खरीदना का है तो आपको 2024 में किये गए Pulsar N 160 बदलाव के बारे में जान लेना चाहिए तो आपको बता दे की 2024 में जितनी भी बाइक अपडेट के साथ आ रही हैं सभी बाइक में आपको मीटर कंसोल डिजिटल देखने को मिल रहा है तो Bajaj द्वारा इस बाइक में माइनर सा अपडेट इसके मीटर कंसोल को लेकर किया गया हैं।

ये भी पढ़े :-2024 में Launched होगी, Bajaj CNG Bike देती है सबसे ज्यादा Mileage ऐसे होगें इसके झकास फीचर्स और इंजन

Bajaj Pulsar N 160 में बदलाव की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि इसके धांसू फीचर्स और दमदार इंजन इसके किलर लुक को और ज्यादा शानदार बना देते हैं तो चलिए जानते हैं इसके शानदार माइलेज और इंजन के बारे में।

Bajaj Pulsar N 160 Bike में मिलते हैं एकदम धाकड़ फीचर्स

ये भी पढ़े :- Hero Splendor Plus को क्यों 2023 से सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है? क्या कुछ खास बात है इस Bike की

बजाज की इस सिग्मेंट बाइक में इससे ज्यादा लुकिंग और धाकड़ फीचर्स आपको कहीं नहीं देखने को मिलते हैं इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल और एनालॉग , स्पीडोमीटर डिजिटल , टेकोमीटर एनालॉग , ट्रिपमीटर डिजिटल , ओडोमीटर डिजिटल , फ्यूल गेज डिजिटल , LED प्रकार की हेडलाइट , टेल लाइट , टर्न सिंगल लैंप DRLs , प्रोजेक्टर हेडलाइट मिलती है। यदि बात स्मार्ट फीचर्स की तो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , कॉल और सन्देश अलर्ट , USB पोर्ट सपोर्ट , मोबाइल नोटिफिकेशन , रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर भी देखने को मिल जाता है।

Bajaj Pulsar NS160 Bike के स्पेसिफिकेशन (Break and Suspension)

Pulsar N 160 में आपको ड्यूल चैनल के फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं इसमें टेलीस्कोपिक 37mm के फ्रंट और नाइट्रॉक्स मोनोशॉक रियर सस्पेंशन आ जाते हैं। इसकी सीट हाइट 795 mm , Ground Clearance 165mm , व्हील बेस 1358mm और कर्ब वेट 154 kg का देखने को मिलता है।

Bajaj Pulsar N 160 1

Bajaj Pulsar NS160 Bike का दमदार इंजन और माइलेज

यदि हम बात करें इस बाइक के दमदार इंजन के बारे में तो इसमें आपको 164.82cc का 1 सिलेंडर ,4 स्ट्रोक , SOHC प्रकार का ऑयल कूल्ड इंजन मिल जाता है जो 16PS @ 8750 rpm की मैक्स पावर और 14.65Nm @ 6750 rpm का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है। इस पावर पर यह Bike 0-80 kmph की स्पीड 9.44 sec और 0-100 kmph की स्पीड 16.55 sec की समय सीमा में पकड़ लेती है। इसके के लिए इसमें 5 गियर का कांस्टेंट गियर बॉक्स सपोर्ट, 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। सिटी में यह बाइक 59.11 kmpl का और हाईवे पर 44.38 kmpl का माइलेज दे देती है।

Bajaj Pulsar NS160 Bike की कीमत

Pulsar NS160 Bike के फीचर्स जानने के बाद अब बात आती है इसकी कीमत की तो आपको बता दे यह बाइक 2 बेरिएन्ट और 3 अलग-अलग कलर में आती है।(Brooklyn Black , Pearl Metallic White , Polar Sky Blue) इसकी Ex-showroom Price 1,23,939 रुपये है।

Q. Bajaj Pulsar N 160 की कीमत कितनी है ?

Pulsar N 160 2 वेरिएंट और 3 डिफरेंट कलर में आती है इसकी Ex-showroom Price 1,23,939 रुपये और On Road Price 130,000 रुपये के लगभग है।

Q. Bajaj Pulsar N 160 Bike कितने का Mileage देती है ?

Bajaj Pulsar N 160 बाइक सिटी में आपको 59.11kmpl का हाईवे पर 44.38kmpl तक माइलेज निकाल देती है।

Leave a Comment