Bajaj Pulsar LS 135 नये अवतार के साथ मिलेंगे आधुनिक फीचर्स, लड़कियाँ होंगीं दिवानी

Bajaj Pulsar LS 135
Bajaj Pulsar LS 135 नये अवतार के साथ मिलेंगे आधुनिक फीचर्स, लड़कियाँ होंगीं दिवानी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bajaj Pulsar LS 135 : बजाज कंपनी टू व्हीलर सिग्मेंट की सबसे पॉपुलर और सबसे शानदार बाइक में से एक मानी जाती है। bajaj company की बाइक में सबसे ज्यादा माइलेज और सबसे ज्यादा फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। वहीं इस बाइक की कीमत भी काफी कम होती है। आज हम आपको ऐसी ही बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिसे Bajaj New Update के साथ लॉन्च करने वाला है। बाइक के लुक को भी काफी आकर्षक और शानदार बनाने का प्रयास किया गया है। बाइक का नाम Bajaj Pulsar LS 135 है।

Bajaj Pulsar LS 135 बाइक लुक डिजाइन

पहले से मौजूद बजाज पल्सर एलएस 135 बाइक के मुकाबले काफी सारे बदलाव किए गए हैं इस बाइक में आपको शानदार meter console के साथ प्रीमियम क्वालिटी के ग्राफिक्स और फ्रंट एलईडी DRLs हेडलाइट जैसी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। वही बाइक का टैंक भी काफी मस्कुलर शेप डिजाइन के साथ आने वाला है। जिससे बाइक एकदम भौकाल दिखती है।

Bajaj Pulsar LS 135 बाइक इंजन परफॉर्मेंस

बजाज pulsar LS 135 new model में इंजन की बारे करें तो इसमें आपको कार्बोरेटर की वजह Fi टेक्नोलॉजी वाला दमदार इंजन दिया जा रहा है जो 12.5 ps की पॉवर और 13.7 Nm या टोर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा। बाइक को फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इस पावर पर बाइक आपको लंबी राइडिंग में भी काफी ज्यादा मदद करेगी।

Bajaj Pulsar LS 135 बाइक माइलेज

बजाज कंपनी की बाइक वैसे तो सबसे ज्यादा माइलेज के लिए जानी जाती है, लेकिन आपको बता दें न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि इस बाइक में आपको दमदार इंजन पावर के साथ 55-60 kmpl का माइलेज मिल सकता है।

Bajaj Pulsar LS 135 बाइक आधुनिक फीचर्स

Bajaj pulsar new bike में आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ शानदार फीचर्स दिए गए हैं इसमें डीआरएस के साथ एलईडी हेडलाइट एलइडी टेल लाइट, एलईडी इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर digital trip meter, turn by turn navigation, ट्रेक्शन कंट्रोल GPS, साइट कट ऑफ सेंसर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं।

Bajaj Pulsar LS 135 बाइक लॉन्च और कीमत

बजाज पल्सर LS 135 बाइक रेंज की बात करें तो यह बाइक नये अपडेट और दमदार इंजन के साथ आने वाली हैं। और इसकी कीमत ₹1.40-1.50 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं इसकी लॉन्च डेट अगस्त 2025 बताई जा रही है। जो नये गृहको को बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

Telegram GroupJoin Now
Home PageClick Here
Whats AppsClick Here
New Phone Launch IndiaClick Here

Letest post