बजाज की Bajaj Platina 110 में पाए सबसे ज्यादा माइलेज और झकाश फीचर्स, जाने इसकी कीमत

यदि आप एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं तो आपको सबसे कम कीमत वाली Bajaj Platina 110 की ओर जाना चाहिए ।

ये भी पढ़े :- Apache की गाड़ियों को टक्कर देने आई Hero Xtreme 125R इसका Maileage और स्पोर्टी लुक है देखने लायक

       Bjaja Platina110 Bike आपको अच्छा माइलेज और दमदार 115cc का इंजन देखने को मिलता है। सबसे खास बात इस बाइक मे आपको ABS भी देखने को मिल जाता है जो इसे फीचर्स को और झकाश बना देता है।

Bajaj Platina 110 Bike के झकाश फीचर्स और स्पेसिफिकेशं

Bajaj Platina के इस मॉडल मे आपको ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है जो किसी और Planitna की बिके मे नही देखने को मिलता है। इसे फ्रंट में सिंगल चैनल 240mm के डिस्क ब्रेक और 110mm के रियर ड्रम ब्रेक आ जाते है फरोग और रियर दोनों टायर 17in के एलॉय व्हील्स के साथ टुब्लेस आते हैं। इसका कर्ब वेट, 123kg का होता है।

आपको इसके आधुनिक फीचर्स के बारे में बताये तो इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल, ओडोमीटर डिजिटल, ट्रिप मीटर डिजिटल, स्पीडोमेटर डिजिटल, फ़्यूल गेज डिजिटल, हेड लाइट हेलोजन, टेल लाइट बल्ब, DRLs भी देखने को मिल जाते हैं।

Bajaj Platina 110 Bike का दमदार इंजन एवं माइलेज

बजाज की इस बाइक में आपको 115.45cc का DTS-i, नेचुरल एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है। जो , 8.60PS @7000rpm की मैक्स पॉवर और 9.81Nm@5000rpm का टोर्क जनरेट करता है। इस पॉवर पर 5 गियर बॉक्स का सेटप मिल जाता है। इस Bike की टॉप स्पीड 90kmph की है। बात करें इसे माइलेज की तो यह Bike 1 लीटर पेट्रोल में 65-70kmpl तक का माइलेज दे देती है। इसकी फ़्यूल टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर तक की मिल जाती है।

Bajaj Platina 110 Bike की कीमत

बजाज प्लेटिना 110 की भारत में On Road Price Rs 70,662 से 80,013 तक होती हैं। बजाज प्लेटिना 110 में 2 वरिएन्ट देखने को मिलते हैं Bajaj Platina 110 Drum और Bajaj Platina 110 ABS, दोनों वेरियन्ट की कीमत अलग अलग हैं बजाज प्लेटिना के ड्रम वरिएन्ट की कीमत Rs 72,000 और इसके टॉप मॉडल बजाज प्लेटिना 110 ABS की कीमत Rs 80,662 तक ही सकती है। Bajaj Platina 110 On Road Price Rs 94000 के लगभग हो सकती है।

ये भी पढ़े :- Hero Splendor Plus को क्यों 2023 से सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है? क्या कुछ खास बात है इस Bike की

सारांश- यदि आप एक अच्छे माइलेज वाली कम्यूटर बाइक खरीदना चाहते हैं बो भी कम बजट में तो आपको Bajaj Platina 110 से बाइक के साथ जाना चाहिए।

Leave a Comment

Exit mobile version