Ai+ Smartphone: भारतीय मार्केट का एकदम नया स्मार्टफोन निकलकर आया है Ai+ स्मार्टफोन में दो फोन को लांच किया गया है- Ai+ Pulse और Nova 5G। स्मार्टफोन की कीमत को लेकर जाए स्मार्टफोन काफी चर्चा में है क्योंकि इतनी कम कीमत पर इतनी शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं इस स्मार्टफोन में आपको दमदार बैटरी बैकअप के साथ प्रोसेसर भी शानदार दिया जा रहा है।
डिस्प्ले और डिजाइन
Ai+ Smartphone 5G की डिस्प्ले के बारे में बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, वही दोनों स्मार्टफोन में 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट भी है, स्मार्टफोन में IP54 सर्टिफिकेशन दिया गया है। जो फोन की सुरक्षा पानी व धूल से करता है।
कैमरा और क्वॉलिटी
Ai+ Pulse और Nova 5G दोनों ही फोंस की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो को लाइट में भी आपको अच्छी फोटो निकाल कर देता है वही स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरे को देखा जाए तो इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एवरेज फोटो निकाल कर देता है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
यदि आप इस फोन को गेमिंग के लिए या मल्टीटास्किंग के लिए उसे करना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए नहीं है क्योंकि Ai+ Pulse में Unisoc T615 और Pova 5G में Unisoc T8200 जब सेट दिया गया है जो आपको नॉर्मल काम के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
स्टोरेज और रैम
Ai+ Smartphone फोन में 4GB, 6GB, 8GB स्टोरेज ओपशन के साथ 128GB स्टोरेज आती है। साथ में आप अलग से 1TB तक मेमोरी बढ़ा सकते हैं। इसमें तीन कलर मिल जाते हैं।
कीमत और उपलब्धता (Ai+ Smartphone)
Ai+ Pulse price in india की बात करें तो 4GB वेरिएंट ₹4,999 और 6GB वेरिएंट ₹6,999 आता है। Pova 5G Price in india को देखे तो 6GB वेरिएंट ₹7,999 और 8GB वेरिएंट ₹9,999 में आता है। इसकी उपलब्धता 12 जुलाई से सभी ई-कॉमर्स साइट पर हो जाएगी।
Jankari2u.in आपको देता है ख़बरों का बिल्कुल नया अंदाज । गरमा-गरम Breaking News Updates के साथ आपको मिलेंगे दिलचस्प EXCLUSIVE interview, साथ ही News स्पेशल, LIVE और भी बहुत कुछ। क्या है Viral होने वाली News की सच्चाई? ख़बर में ऐसा क्या था खास जो आप नहीं देख पाए? कोई भी ख़बर वायरल होने से पहले आप तक पहुंचेगा।