
Vivo X Fold 3 Pro : चीन में लॉन्च हीन के बाद चीन ने Vivo कंपनी के इस फोन को भारत में लॉन्च करनी की जानकारी दी है। Vivo X Fold 3 Pro को भारत में 6 जून 2024 को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें आपको 5700mAh की बैटरी और 64MP के कैमरा साथ आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं।
यह फोन फीचर्स के मामले में बहुत पॉवरफुल होने वाला है क्योंकि इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 16GB/512GB स्टोरेज मिलने वाली है। साथ ही Motorola Edge 50 Fusion को भी आफत आनी है।
यदि आप एक शानदार बजट फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको जून माह के Upcoming Phone के लिए रुक जाना चाहिए, तो चलिए जानते हैं क्या कुछ मिलने वाला है इस फोन में।
यह भी पढ़े: लंबी रेस की रानी तहलका मचाएगी Royal Enfield Meteor 350 2024 का नया मॉडल फीचर्स और कीमत भी है एकदम धांशु
Vivo X Fold 3 Pro फोन की बैटरी और डिस्प्ले

विवो X फोल्ड 3 प्रो में दो डिस्प्ले आने वाली है जो क्रमश: 8.03 इंच का AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले और वहीं कवर स्क्रीन 6.53 इंच का AMOLED डिस्प्ले भी मिलने वाला है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। साथ में 4000 nits की पीक ब्राइटनेस आती है। स्मार्टफोन डुअल स्क्रीन फिंगर फ्रिंट के साथ आता है. डिवाइस को पॉवर देने के लिए 5700 mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 100W का वायर्ड चार्जर और 50W का वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।
Vivo X Fold 3 Pro Phone में आता है दमदार प्रोसेसर और कैमरा
फोन में पॉवर फुल सपोर्ट के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। जिसका antutu स्कोर 1.5 मिलियन के लगभग आता है इसे चीन में Android 14 साथ लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 50MP प्राइमरी + 64 MP तेलीफोटो + 50MP अल्ट्रा-वाइड का रियर कैमरा सेट अप दिया जाता है. वहीं फ्रंट में दोनों स्क्रीन पर 32MP वाले कैमरे मिल जाते है।
Vivo X Fold 3 Pro Phone की कीमत
यह डिवाइस चीन में जिस फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है, उसके हिसाब से जब यह फोन भारत में एंट्री लेगा तब इसे 1,45,000 की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है जो की इसके फीचर्स के हिसाब से ज्यादा नहीं कही जा सकती।