Gopal Khemka Murder Case: बिहार के पटना के चर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड की, जिसने पूरे बिहार में हड़कंप मचा दिया है। इस मामले में पुलिस की तेजी और बेउर जेल में हुई छापेमारी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
पटना पुलिस को शक है कि गोपाल खेमका की हत्या की साजिश बेउर जेल के अंदर रची गई थी। जी हां, जेल, जहां अपराधियों को सजा दी जाती है, वही इस हाई-प्रोफाइल मर्डर का केंद्र हो सकता है। पुलिस ने जेल में छापेमारी की, और अब इस बात की जांच हो रही है
Gopal Khemka Murder Case: Beur Jail में कैसे रची मर्डर की सटीक साजिस?
कि क्या कोई बड़ा गैंगस्टर इस साजिश के पीछे है। ये खुलासा अपने आप में चौंकाने वाला है, क्योंकि जेल को तो सुरक्षित जगह माना जाता है।छापेमारी के दौरान बेउर जेल से तीन मोबाइल फोन, सिम कार्ड्स और कुछ संदिग्ध कागजात मिले। अब सवाल ये है कि जेल जैसे हाई-सिक्योरिटी वाले इलाके में मोबाइल फोन कैसे पहुंचे? Gopal Khemka Murder Case: Beur Jail में कैसे रची मर्डर की सटीक साजिस?
Jankari2u.in आपको देता है ख़बरों का बिल्कुल नया अंदाज । गरमा-गरम Breaking News Updates के साथ आपको मिलेंगे दिलचस्प EXCLUSIVE interview, साथ ही News स्पेशल, LIVE और भी बहुत कुछ। क्या है Viral होने वाली News की सच्चाई? ख़बर में ऐसा क्या था खास जो आप नहीं देख पाए? कोई भी ख़बर वायरल होने से पहले आप तक पहुंचेगा।