160km रेंज वाली सबसे सस्ती Revolt RV1 Electric स्प्लेंडर बाइक लॉन्च, कीमत मात्र 85000

Revolt RV1 Electric
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रुपये105 km रेंज वाली सबसे सस्ती Revolt RV1 Electric स्प्लेंडर बाइक लॉन्च, कीमत मात्र 85000 रुपये रखी गई है। Revolt बाइक तो व्हीलर सिग्मेंट की प्रचलित कंपनी में से एक है जो बहुत पुरानी है और अब इस Revolt Company की भाग डोर रतन टाटा के हाथ में आते ही इन्होंने आकर्षक डिजाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ अपनी नई Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है।

बाइक में रिलायबल फीचर्स के साथ बहुत ही शानदार बैटरी पैक दी है जो इस इलेक्ट्रिक बाइक को Ola S1 इलेक्ट्रिक को टक्कर देने में सक्षम बनाती है। वहीं इसकी किफायती कीमत पर मॉडर्न टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉर्मेंस दी गई है। तो चलिए कम कीमत पर आई नई इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Revolt RV1 Battery Pack

रिवॉल्ट RV1 की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको दो वेरिएंट Revolt RV1 और Revolt RV1 + देखने को मिलने जाते हैं। वहीं इसके रेवोल्ट RV1 इलेक्ट्रिक बाइक में 2.2kWh की बैटरी दी गई है जो 100km की रेंज और इसके रेवोल्ट RV1 प्लस में 3.2kWh की बैटरी दी गई है जो 106 km की रेंज देती है। इसकी बैटरी को आसानी से अलग करके चार्ज कर सकते हैं।

Revolt RV1 Electric Bike में 250 kg की समान ले जाने की क्षमता है तो एक नॉर्मल बाइक के बराबर है। वहीं बाइक में रिवर्स मोड़ का ओपशन भी दिया गया है। दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 75kmph है।

Revolt RV1 Features Electric

Revolt आर वी 1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आकर्षक डिजाइन के साथ दमदार परफॉर्मेंस दी गई है। वहीं कम कीमत पर बाइक में राउंड एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी डीआरएल्स(DRLs), एलईडी इंडिकेटर, 6 इंच डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें आप बैटरी परसेंटेज, स्पीड, और मोड को देख पाते हैं। बाइक में आपको Eco Mode, Sport Mode और City Mode देखने को मिलते हैं।बाइक में कंफर्ट राइडिंग करने के लिए बड़ी सीट और ग्रेब हैंडल दिया गया है जिससे आपके परिवार के लिए भी सुविधा जनक है। वहीं इसमें आपको डिस्क ब्रेक के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेशन भी दिये गये हैं।

Revolt RV1 Price

इस New Revolt RV1 Electric बाइक की कीमत की बात करें तो आपको इससे ज्यादा रीलायबल फीचर्स वाली बाइक कहीं नहीं मिलने वाली है बो भी केवल 85,000 रुपये की कीमत के साथ बाइक की सेल में इसकी कीमत पर बदलाव किया जा सकता है।

Leave a Comment