Mudra Loan 2024 Update: 20 लाख का लोन पाओ! बिना किसी सिक्योरिटी के,यहाँ जाने Pm Mudra Loan Details कैसे लें लोन क्या होगी सर्तें। हैलो दोस्तों स्वागत है। आज हम जानेंगे की आपको यदि मुद्रा लोन लेना है तो कैसे ले सकते हैं। मुद्रा लोन में apply कैसे करें। आपको बात दें कि पहले मुद्रा लोन में 10 लाख रुपये मिलते थे जो भारत सरकार ने बड़ा कर 20 रुपये राशि कर दी है। जो चलिए विस्तार से जानते हैं। Pm Mudra Loan 2024 update के बारे में।
किस काम के लिए ले सकते हैं Mudra Loan Scheme में का लाभ
Pm Mudra Loan Scheme की तहत यदि छोटा मोटा धन्धा करते हैं तो ले सकते हैं। यदि आप खुद का Business करना चाहते हैं जैसे – कोई Machine खरीदना, फल या सब्जी की दुकान करना, गन्ने की खेती करना, किराना दुकान करना, Agriculture क्षेत्र में(जैसे-डेरी फार्म, चिकिन फार्म, फिशरी,फूलों की खेती) आदि के लिए 20 लाख का loan ले सकते हैं।
PM Mudra Loan किन लोगों को मिलेगा ?
यदि आप Pm Mudra Loan लेना चाहते हैं। तो
1. आपकी उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
2. आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है।
3. आप इस लोन को अकेले या ग्रुप बना कर भी ले सकते हैं।
PM Mudra Loan Apply Process (मुद्रा लोन में कैसे ले सकते हैं)
मुद्रा लोन लेने के लिए आपको किसी भी सरकारी बैंक में जाकर loan Apply करना होगा। कुछ Public Sector Bank भी इसमें Loan देते हैं जैसे ICICI Bank, HDFC Bank, IDBI Bank भी इस योजना के तहत लोन दे सकती है। यदि आप मुद्रा लोन लेते हैं तो आपको 11-12% का ब्याज लगता है। मुद्रा लोन में यदि आप Government Bank से लोन लेते हैं तो आपको 7-8% ब्याज देना होगा।
Pm Mudra Loan Document (मुद्रा लोन आवश्यक दस्तावेज)
आपको मुद्रा लोन लेने के लिए अपने काम का प्रोजेक्ट रिपोर्ट, 6 माह बैंक स्टेटमेंट, समस्त E-kyc, Aadhar Card, Pan Card, Photo, MSME Registration (उद्यम रजिस्ट्रेशन) का होना जरूरी है। इन सभी दस्तावेजों के साथ आप Mudra Loan से 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसमें आपको Food Business के लिए Food Licence और नये Business के लिए GST की आवश्यकता होगी।
Ola को मुह के बल पटक देगा 155Km रेंज वाला New 2024 Ather 450X GEN4 Electric Scooter,कीमत 1 लाख से कम
Pm Mudra Loan कितने दिन में मिलता है?
यदि आप मुद्रा लोन में Apply करते हैं और आपके सभी Ducumnet सही पाए जाते हैं तो आपको 20-21 दिन में लोन मिल जाता है। और आपसे कोई भी प्रोपर्टी पेपर या गहने गिरवी नहीं रखते हैं।