Bajaj Pulsar NS200 : बजाज की इस बाइक से काफी सारे लोगों को बहुत शिकायत रही है इसके फीचर्स को लेके तो finaly बजाज कंपनी ने अपनी Bajaj Pulsar NS200 में काफी सारे फीचर्स में सुधार करते हुए मार्केट में उतारा है।
इस बाइक में इसके फीचर्स के साथ इसकी कीमत में भी थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है तो चलिए जानते हैं क्या कुछ बदलाव किया है इस गाड़ी को लेके।
Bajaj Pulsar NS200 Price
तो इस बाइक को भारतीय मार्केट में Launch कर दिया गया है इस बाइक के फीचर्स में update के कारण इसकी कीमत में भी इजाफा हुआ है इसकीइ ex-showroom Price 1.57 Lakh रूपये है और बात करें दिल्ली में तो इसकी Price वहां आपको 1.80 Lakh और गुड़गॉव में 1.86 Lakh के करीब देखने को मिलती है। आपकी शोरूम पैर इसकी प्राइस में 4-5 हजार रुपये का अंतर देखने को मिल सकता है।
2024 में नए लुक के साथ मार्केट में आई Maruti New-gen Swift बेहद कम price के साथ शानदार फीचर्स
Bajaj Pulsar NS200 Engine
Pulsar NS200 में आपको 199cc के साथ 24.5 PS पर 9750rpm की मैक्स पावर और 18.74Nm पर 8000rpm टॉर्क जनरेट करने वाला liquid-cooled single-cylinder engine मिल जाता है जो आपको ड्राइविंग बहुत ही खास बना देता है। इस बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी देखने को मिलती है।
Bajaj Pulsar NS200 Mileage
लुकिंग के हिसाब से अच्छा माइलेज देने वाली बाइक में से एक है यह bike आपको on the highway 40.36kmpl और in the city 40.84kmpl का माइलेज दे देती है।
Bajaj Pulsar NS200 Suspension & Brakes
इस बाइक में आपको दो प्रकार के ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलते हैं सिंगल चैनल और डबल चैनल इसके फ़्रंट में आपको 300mm और बैक में 230mm के ड्यूल चैनल ABS ब्रेक देखने को मिलते हैं। इस बाइक में आपको upside-down (USD) monoshock शोकर देखने को मिलता है जो सीट की परफॉर्मेंस बड़ा देता है।
Bajaj Pulsar NS200 New Features

बात करते हैं इस बाइक में हुए add नए फीचर्स की तो इसमें आपको LED DRLs Headlight देखने को मिलती है जो बाइक को काफी ज्यादा सुंदर बनाती है इसमें आपको फुल डिजिटल LCD instrument ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , टर्न बाय टर्न नेविगेशन जो बजाज की बाइक में नहीं देखने को मिलता था साथ में USB पोर्ट का ऑप्शन भी दिया जाने लगा है। इंडिकेटर का लुक भी चेंज किया गया LED लाइट का सेटअप आने से यह बाइक और भी शानदार लुक में दिखने लगी है।
Bajaj NS200 Colours
Pulsar NS200 में आपको चार डिफरेंट कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है। Glossy Ebony Black colours , Cocktail Wine Red – White , Pewter Grey – Blue Colours , Metallic Pearl White
Bajaj Pulsar NS200 Price in Delhi?
NS200 की दिल्ली में कीमत लगभग 1.80 लाख तक हो सकती है।
हमारे बारे में

Hello मित्रों मेरा नाम DINESH KUMAR KUSHWAHA है। में इस साइट का FOUNDER और मैनेज करता हु। बात करें इस साइट की खोज की तो मुझे ऑटोमोबाइल से संबधित खबरें पढ़ना और देखना काफी पसंद है जो मेरा बचपन से शौक रहा है लेकिन करीब दो साल से मुझे ऑटोमोबाइल क्षेत्र में और दिलजस्पी हुई और मैंने सोचा क्यों न मेरे द्वारा अर्जित किया गया ज्ञान आप सभी तक भेजा जाये तो मैंने फिर आप लोगो के लिए jankari2u.in की खोज की और अब आप सबकी सेवा में लगातार मेहनत करता रहूँगा।
हम से या हमारे द्वारा लिखे गए content से आपको कोई भी परेशानी आती है या जानकारी को और अच्छे से लोगों तक भेजने का आइडिया है तो आप हमारे Contact page में जा कर हमसे संपर्क